Sunil Narine Biography in Hindi

Sunil Narine Biography in Hindi : सुनील नरेन जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में जानेंगे एक बेहतरीन क्रिकेटर Sunil Narine Biography in Hindi के बारे जिसमें इनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जिसे जानकार हैरान हो जाएंगे।

Contents hide
Sunil Narine Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा कि आप सभी जानते है की क्रिकेट में करियर हर कोई बनाना चाहता है। लेकिन इसमें सभी लोग कामयाब नहीं होते जो कामयाब हो जाते है उन्हें खूब पैसे, शोहरत, नाम, कमाने का मौका मिलता है। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और बेहतरीन स्पिन बॉलर सुनील नरेन का नाम भी शामिल है। तो आइए जानते है आज वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में विस्तार से जानते है।

कौन है सुनील नरेन (Who is Sunil Narine)

सुनील नरेन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी तो है साथ हीं दुनिया भर में होने वाले विभिन्न क्रिकेट लिग्श में खूब धूम मचाते हैं। नरेन वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले एक प्रसिद्ध क्रिकेट है। वह एक ऑलराउंडर है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन है। सुनील एक ऑफ स्पिन गेंदबाज है जो अपनी रहस्यमय गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसी लिए इन्हें मिस्ट्रीयस स्पिनर का नाम भी दिया गया है। क्यों कि इनकी गेंदों को बल्लेबाज को समझना मुश्किल होता है। नरेन की बल्लेबाजी भी अच्छी है इन्होंने कई बार अपनी टीम को जितने वाली पारी खेली है। सुनील नरेन ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

सुनील नरेन की जन्म और फैमली (Birth and Family of Sunil Narine)

सुनील नरेन का जन्म 26 मई 1988 को त्रिनिदाद टोबैगो के अमीरा में हुआ था। सुनील नरेन का पूरा नाम सुनील फिलिप नरेन है। इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम शादीद नरेन है जो एक रेस्त्रां में टैक्सी ड्राइवर थे और उनकी माता का नाम क्रिस्टीना है।

सुनील के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े फैन थे और भारत के खिलाड़ी सुनील गावस्कर उनके फेवरेट खिलाड़ी थे। इसलिए उन्होंने सुनील गावस्कर के नाम पर ही अपने बेटे का नाम सुनील रखा। और अपनी बेटी का भी नाम सुनीली रखना चाहते थे लेकिन इसके लिए उनकी माँ तैयार नहीं थी।

सुनील नरेन घरेलू क्रिकेट करियर (Sunil Narine Domestic Cricket Career)

सुनील नरेन के पिता क्रिकेट के बारे फैन थे इसलिए सुनील को क्रिकेटर ही बनाना चाहते थे और नरेन को भी क्रिकेट खेलना बहोत पसंद आता था। इसलिए 7 साल की उम्र में उनके पिता ने सुनील को क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरुह करवा दी थी। पहली बार फरवरी 2009 को त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच क्षेत्रीय चार दिवसीय के दौरान सुनील को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला इस मुकाबले में सुनील ने 13 ओवर बॉलिंग की लेकिन विकेट नही ले पाए। इसके बाद 1 साल बाद फिर उन्हें एक प्रथम श्रेणी मैच खेले का मौका मिला जिसमें इन्हें पहले पारी में कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन इस मैच के दूसरी पारी में इन्होंने बल्लेबाज लियोनेल बेकर का विकेट लिया और अपना खाता खोला।

सुनील ने 20 अक्टूबर 2011 को एक रीजनल सुपर 50 टूर्नामेंट में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की जहां इन्होंने 35 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में त्रिनिदाद और टोबैगो ने चैंपियन का किताब जीता और 15 विकेट लेकर सुनील ने इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने थे।

सुनील नरेन की इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Career of Sunil Narine)

वनडे : घरेलू क्रिकेट में डंका बजाने के बाद उनको राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई। उन्होंने 5 दिसंबर 2011 को वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ डेब्यू किया। 2011 और 2012 इनके लिए बहुत अच्छा रहा। इसकी शुरुआत हुई 2011 में भारत के दौरे से जहां इन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद मार्च 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने 65 वनडे मैच में 363 रन और 92 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

टेस्ट मैच : वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का भी मौका दिया गया। 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मैच में ही 5 विकेट अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैंने ऑफ द मैच भी दिया गया इसके बाद भी उन्हें ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया उन्होंने 6 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें 40 रन और 21 विकेट अपने नाम किया है।

टी 20 इंटरनेशनल : सुनील नरेन ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी 20 डेब्यू किया। इस फॉरमेट में काफी सफल रहे इसी कारण सुनील को दुनिया भर में पहचानी जाती है। वेस्टइंडीज के ओर से सुनील नरेन ने 51 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 155 रन बनाए और 52 विकेट अपने नाम दर्ज किया है।

सुनील नरेन घरेलू इंटरनेशनल रिकॉर्ड लिस्ट (Sunil Narine Domestic International Records List)

घरेलू क्रिकेट लिस्टमैच इनिंग रन विकेट
फास्ट क्लास 1325201365
लिस्ट ए 116115714190
टी 20s5375274420575
इंटरनेशनल क्रिकेट   मैचइनिंगरनविकेट
टेस्ट6114021
वनडे 656536392
टी 20514915552

सुनील नरेन आईपीएल करियर (Sunil Narine IPL Career)

सुनील नरेन दुनिया भर के लीग क्रिकेट खेलते है लेकिन सुनील को दुनिया भर में पहचान IPL से मिला। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल डेब्यू किया। अपनी बॉलिंग और बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया।

आईपीएल 2012 – 2014 सुनील नरेन

सुनील 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक नया चेहरा थे लेकिन अपने शानदार बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। इस IPL सीजन में अपने बॉलिंग से बरे – बरे बल्लेबाज को परेशान किया। 2012 में इन्होंने 24 विकेट अपने नाम किया जो 2012 IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर पर थे। और इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स में पहली बार IPL किताब अपने नाम किया था। 2013 – 2014 में भी नरेन का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके दम पर कोलकाता ने 2014 में दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रहे।

आईपीएल 2015 – 2020 सुनील नरेन

आईपीएल के इस सभी सीजन में धीरे धीरे सुनील नरेन की गेंदबाजी की धार कम होने लगी थी और विकेट कम मिलने लगी थी। तो कोलकाता ने सुनील को 2017 में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने भेजा जहां उन्होंने खूब रन बनाए।

आईपीएल 2019 – 2025 सुनील नरेन

2019 – 2020 सुनील के लिए मुश्किल साल रहे थे उनकी गेंदबाजी पर सवाल खड़े हो गए। उनकी प्रदर्शन में काफी गिरावट आई लेकिन सुनील ने हार नहीं मानी उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर करी मेहनत की और 2021 में 16 विकेट चटकाए। अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 2022 में 9 विकेट चटकाए 2023 में 11 विकेट चटकाए।

सुनील ने IPL 2024 में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जिसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल खिताब 3 बार अपने नाम किया। जिसमें सुनील नरेन ने 17 विकेट चटकाए और 368 रन भी बनाए थे।

अभी 2025 IPL चल रहा है update कर दिया जाएगा

सुनील नरेन आपीएल रिकॉर्ड लिस्ट (Sunil Narine IPL Record List)

टूनामेंट टीम मैच रन विकेट
IPL कोलकाता 1804660182
IPL 2025कोलकाता3892
IPL 2024कोलकाता1536817
IPL 2023कोलकाता1438311
ipl 2022कोलकाता143129
IPL 2021कोलकाता1436116
IPL 2020कोलकाता103025
IPL 2019कोलकाता1234710
IPL 2018कोलकाता1646717
IPL 2017कोलकाता1641210
IPL 2016कोलकाता1130411
IPL 2015कोलकाता82347
IPL 2014कोलकाता1640721
IPL 2013कोलकाता1635022
IPL 2012कोलकाता1532424

सुनील नरेन नेटवर्थ (Sunil Narine Networth)

अगर सुनील नरेन की नेटवर्थ की बात करे तो सबसे ज्यादा सुनील दुनियाभर में होने वाले फ्रेंचाज क्रिकेट खेलते है। जिससे मोटा कमाई करते हैं। इन सभी पैसा को वो अलग -अलग बिजनेस में लगाते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 120 करोड़ के आस पास है। सुनील वर्तमान में टोबैगो के अमीरा में रहते हैं। कहा जाता है की इनकी दुनियाभर में रियल एस्टेट संपत्तियां है। कई सारे कार कलेक्शन भी रखते हैं।

ये भी पढ़ें :-Vaibhav Suryavanshi Biography In Hindi

ये भी पढ़ें :-VijayKumar Vyshak Biography In Hindi

सुनील नरेन की आईपीएल कमाई (Sunil Narine IPL earnings)

2012 में पहली बार सुनील नरेन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया नीचे देखिए पूरा लिस्ट –

वर्षटीम कीमत
IPL 2018कोलकाता (KKR)12.50 करोड़
IPL 2019कोलकाता (KKR)12.50 करोड़
IPL 2020कोलकाता (KKR)12.50 करोड़
IPL 2021कोलकाता (KKR)12.50 करोड़
IPL 2022कोलकाता (KKR)6 करोड़
IPL 2023कोलकाता (KKR)6 करोड़
IPL 2024कोलकाता (KKR)6 करोड़
IPL 2025कोलकाता (KKR)12 करोड़

सुनील नरेन की पत्नी (Sunil Narine wife)

सुनील नरेन ने पहले भारतीय मूल की एक महिला नंदिता कुमार से शादी की थी जो पेशे से एक कलाकार थी। लेकिन इन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनो अलग हो गए। फिर इन्होंने एंजेलिया से शादी की जिन्हें इनकी पत्नी माना जाता है। इन दोनों का एक बेटा है।

सुनील नरेन से जूरी विवाद (Jury controversy with Sunil Narine)

सुनील नरेन को 2015 में विवादों में घिर गए थे यह उनके लिए उनके लिए एक कठिन समय था। यह विवाद उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर हुआ था। बॉलिंग एक्शन क्रिकेट नियमों के खिलाफ पाया गया था। जिसके चलते उनको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बैन लगा दिया गया था। लेकिन एक साल बाद 2016 में उनका यह प्रतिबंध हटा लिया गया था।

सुनील नरेन संक्षिप्त जीवनी

नाम सुनील नरेन
जन्म तारीख 26 मई 1988 को
जन्म अस्थान त्रिनिदाद टोबैगो के अमीरा में
उम्र36 वर्ष ( 2025 तक )
पिता का नाम शादीद नरेन
माँ का नाम क्रिस्टीना
पत्नी का नाम नंदिता कुमार / एंजेलिया
नागरिक वेस्टइंडीज
धर्म मुस्लिम

निष्कर्ष :-

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आप को  Sunil Narine Biography in Hindi को भाषा में आप सभी के साथ साझा किए है। आशा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो अपने परिवार दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को साझा करे। धन्यवाद आप सभी को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top