Sharvari Wagh Biography in Hindi

Sharvari Wagh Biography in Hindi – अभिनेत्री शरवरी वाघ जीवन परिचय

आज के इस ब्लॉग में जानेंगे भारतीय सिनेमा के अभिनेत्री Sharvari Wagh Biography in Hindi में जिसमें जन्म, उम्र, फिल्मे, बोलफ्रैंड, नेटवर्थ और कई महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।

Sharvari Wagh Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Raid 2 OTT release सिनेमाघरों कब आएगी अजय देवगन की फिल्म

शरवरी वाघ जन्म और परिवार

Sharvari Wagh Det of birth family की बात करें तो शरवरी का जन्म 14 जून 1997 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था। बचपन से हीं मॉडल बनना चाहती थी जिसमें इनका परिवार ने पूरा साथ दिया। शरवरी वाघ एक राजनीतिक परिवार से आती है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी की पोती है, इनके पिता का नाम शैलेश वाघ जो एक बिल्डर है। शरवरी का माँ का नाम नम्रता वाघ जो एक आर्किटेक्ट है। इनका भाई का नाम अर्नव वाघ और बहन का नाम कस्तूरी वाघ है। वह अपने माता पिता भाई बहन के साथ ही रहते है।

शरवरी वाघ की संक्षिप्त बायोडाटा (Brief biodata of Sharvari Wagh)

पूरा नाम (full Name)शरवरी वाघ
उपनाम (Nickname)शरवरी
जन्म तारीख (Date of birth)14 जून 1997
जन्म अस्थान (Place of Birth)मुंबई महाराष्ट्र भारत
उम्र (Age)27 वर्ष 2025 तक
शिक्षा (Education)स्नातक – बीएससी
पेशा (profession)एक्ट्रेस
डेब्यू फिल्म (Debut Film)बांटी और बबली 2
भूमिका (Role)सहायक निर्देशक और अभिनेत्री
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
पिता का नाम (Father Name)शैलेश वाघ
माता का नाम (mother name)नम्रता वाघ
भाई का नाम (Brother name)अर्नव वाघ
बहन का नाम (Sister name)कस्तूरी वाघ

शरवरी वाघ की शिक्षा

Sharvari Wagh Educeton की बात करें तो इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गृह नगर दादर पारसी यूथ असेंबली हाय स्कूल मुंबई से पूरी की इसके बाद उन्होंने रूपारेल कॉलेज मुंबई से विज्ञान में स्नातक बीएससी की डिग्री पूरी की।

शरवरी वाघ बॉलीवुड करियर (Sharvari Wagh Bollywood Career)

शरवरी वाघ ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत एक अभिनेत्री के रूप में नहीं बल्कि एक सहायक निर्देशक के रूप में शुरुआत की। 2015 में वह लव रंजन की प्यार का पंचनामा 2′ की सहायक निर्देशक थी। और उसी साल रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। फिर 2018 में सोनू की टीटू की स्वीटी में सहायक निर्देशक के रूप में नजर आई।

शरवरी वाघ की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म (Sharvari Wagh Bollywood Debut Film)

एक अभिनेता के रूप में शरवरी का पहला प्रोजेक्ट 2020 में ‘ द फॉरगॉटन आर्मी में सनी कौशिक के साथ उनका ओटीटी डेब्यू हुआ था। उन्होंने 2021 में सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ रानी मुखर्जी और साफ अली खान की बांटी और बबली 2 में सोनिया रावत के रूप में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। फिर इन्होंने ‘मुन्जया’ में काम किया इसके अलावा शरवरी को आखिरी बार जॉन अब्राहम की फिल्म ‘देवा’ में देखा गया है जो 2024 में आया था।

शरवरी वाघ की आने वाली फिल्मे (Sharvari Wagh upcoming movies)

ये भी पढ़ें :-काजल राघवानी जीवन परिचय – Kajal Raghwani Biography in Hindi

शरवरी आखिरी बार जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा में देखा गया था जो 2024 में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस शरवरी वाघ को रणवीर सिंह की फिल्म ‘डॉन 3‘ में लेने का फैसला किया है। ‘डॉन 3’ निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे।

शरवरी वाघ की नेट वर्थ (Sharvari Wagh net worth)

अगर अभिनेत्री शरवरी की नेट वर्थ की करें तो लगभग 30 करोड़ रूपये है शरवरी वाघ एक फिल्म के लिए 25 से 50 लाख रूपये चार्ज करती है। और उनकी महीने की कमाई 20 लाख रूपये है। आपके जानकारी के लिए बतादे की यह एक अनुमानित नेट वर्थ है ये कम या ज्यादा हो सकता है।

निष्कर्ष :-

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आप को बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी वाघ से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे सरल भाषा में आप सभी के साथ साझा किए है। आशा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो अपने परिवार दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को साझा करे। धन्यवाद आप सभी को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top