a man with a beard and mustache

Satyanarayana Raju Biography In Hindi : सत्यनारायण राजू जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में जानेंगे भारत के एक युवा खिलाड़ी Satyanarayana Raju Biography In Hindi और सत्यनारायण राजू जीवन परिचय, फैमली हिस्ट्री, कुल संपति, रिकॉर्ड, आईपीएल रिकॉर्ड, वाइफ, धर्म से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे मे इनकी संघर्ष के बारे में जानेंगे।

Satyanarayana Raju Biography In Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। बल्कि क्रिकेट खिलाड़ी को नाम, शोहरत, पैसा सब कुछ देता है। यही कारण है कि हर बच्चा अपना करियर क्रिकेट में बनाना चाहते है। लेकिन इस खेल में नाम बनाना इतना आसान काम भी नहीं है। क्रिकेट में नाम बनाने के लिए वर्षों मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है।

बहुत सारे युवा इस मेहनत और संघर्ष को नहीं कर पाते और बीच में ही छोड़कर चले जाते है। लेकिन कुछ युवा हार नहीं मानते वो लगातार संघर्ष करते रहते है तब जाकर वह एक महान क्रिकेटर बन पाते है। खूब नाम, पैसा, कमाते है। आज के इस ब्लॉग में एक ऐसे की युवा क्रिकेट खिलाड़ी के जानकारी लेकर आए हैं जिसका नाम है। सत्यनारायण राजू  (Satyanarayana Raju) है तो चलिए जानते है इनके बारे में।

कौन है सत्यनारायण राजू (Who is Satyanarayana Raju)

सत्यनारायण राजू भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए तेज गेंदबाज में से एक है, जो घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुंबई इंडियंस के ओर से खेलते हुए IPL में डेब्यू किया। अपनी तेज गेंदबाजी के कारण सुर्खियों में रहे है।

सत्यनारायण राजू की जन्म और परिवार ( Satyanarayana Raju Birth and family)

सत्यनारायण राजू का जन्म शनिवार 10 जुलाई 1999 को काकीनाडा आंध्र प्रदेश में हुआ था। इनका पूरा नाम पेनुमत्सा वेंकट सत्यनारायण राजू  है। यह एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। इनके पिता का नाम रमेश राजू जी झींगा व्यापारी करते है। इनका मां का नाम रखी है जो गृहिणी है। इनका भाई पांडुरंग राजू है वो भी एक क्रिकेट है।

सत्यनारायण राजू की शिक्षा (Satyanarayana Raju Education)

सत्यनारायण राजू जीवन परिचय

सत्यनारायण राजू अपनी क्रिकेट की शुरुआत 10 साल की उम्र में ही कर दिया था, क्रिकेट खेलने के साथ – साथ पढ़ाई में भी तेज थे। अगर इनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने आदित्य कॉलेज से इंटरमीडियड की शिक्षा पूरी की विशाखापत्तनम के बुल्लेया कॉलेज से डिग्री हासिल किया और चेन्नई से एमबीए पूरा किया।

सत्यनारायण राजू ने पूरा किया अपने पिता का सपना

सत्यनारायण राजू ही नहीं उनके पिता रमेश राजू भी क्रिकेट के प्रति खासा प्रेम रखते है। रमेश राजू अपना करियर क्रिकेट में बनाना चाहते थे। लेकिन पारिवारिक समस्या के करन वह इस खेल में अपना कैरियर नहीं बना पाए। लेकिन वह ये ठान लिया था कि अपने बच्चों को इस खेल के लिए प्रेरित करेंगे और पूरा मेहनत करेंगे। जिसके लिए उन्होंने अपने दोनो बेटे को क्रिकेट का ट्रेनिंग दिलाई बेहतर ट्रेनिंग के लिए और सुविधा के लिए काकीनाडा भेज दिया था।

सत्यनारायण राजू अपने करियर का पूरा श्रेय अपने माता पिता को देते है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब माई आभास करता था तो पिता जी रोज मैदान पर आते थे और यहां तक कि बेहतरीन विशेष प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भी भेजते थे। सत्यनारायण राजू का सपना है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करें।

ये भी पढ़ें :-VijayKumar Vyshak Biography In Hindi : विजयकुमार वैशाक जीवनी परिचय

सत्यनारायण राजू की घरेलू क्रिकेट करियर (Satyanarayana Raju Domestic Cricket Career

25 वर्ष के सत्यनारायण राजू जनवरी 2024 में आंध्र प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में पर्दापण करके खूब सुर्खियां बटोरी। राजू अभी तक 7 फस्ट क्लास मैच और 7 लिस्ट A मैच और 7 टी 20 मैच खेला है।

सत्यनारायण राजू की घरेलू क्रिकेट लिस्ट –

घरेलू
क्रिकेट
मैच रन विकेट
फस्ट क्लास81417
लिस्ट ए7429
टी 20s9128

सत्यनारायण राजू की आईपीएल करियर (Satyanarayana Raju IPL Career

अब बात करते है सत्यनारायण राजू के नेटवर्थ के बारे मे फस्ट क्लास क्रिकेट लिस्ट ए क्रिकेट और टी 20 क्रिकेट खेल चुके हैं। जिसमें उनको अच्छी सैलरी मिलती है। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई ने 30 लाख रुपया देकर अपन टीम में शामिल किया। इनकी नेटवर्थ 35 लाख प्लस है। अभी तो इनकी शुरुआती क्रिकेट करियर है आगे और बढ़ते जाएंगे।

सत्यनारायण राजू संक्षिप्त जीवनी परिचय (Satyanarayana Raju Brief Biography)

नाम                             सत्यनारायण राजू
पूरा नाम                   पेनुमत्सा वेंकट सत्यनारायण राजू
जन्म तारीख                10 जुलाई 1999
जन्म अस्थान                  काकीनाडा आंध्र प्रदेश 
गृह नगर                    कोनासिमा आंध्र प्रदेश भारत
शिक्षा                             एम. बी.ए
उम्र26 वर्ष 2025 तक
धर्म हिंदू धर्म
पेशाक्रिकेटर
नागरिकता भारतीय
पिता का नामरमेश राजू
माता का नामरखी
भाई का नामपांडुरंग राजू    
बॉलिंग स्टाइल  दाएं हाथ के बॉलर
बैटिंग स्टाइल    दाएं हाथ के बल्लेबाज

निष्कर्ष :-

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आप को Satyanarayana Raju Biography In Hindi को सरल भाषा में आप सभी के साथ साझा किए है। आशा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो अपने परिवार दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को साझा करे। धन्यवाद आप सभी को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top