Ravi Bishnoi biography Hindi

Ravi Bishnoi biography Hindi – रवि बिश्नोई, परिवार, उम्र, नेट वर्थ, गर्लफ्रेंड, गर्लफ्रेंड्स, रिकॉर्ड

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे Ravi Bishnoi biography Hindi और रवि बिश्नोई, परिवार, उम्र, नेट वर्थ, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड के के बारे में। कैसे वो क्रिकेटर बना कितनी संघर्ष किया ये सभी जानेंगे।

रवि बिश्नोई  एक भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट है। जो अपने बॉलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते है। दाएं हाथ के लेग ब्रेक स्पिनर बॉलर है। भारतीय टीम के उभरते सितारे हैं। अपने बॉलिंग से सबको हैरान करते रहते है। वह घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का नेतृत्व करते है। इंडियन प्रीमियर लीग में ( IPL ) लखनऊ सुपर जइंट्स के तरफ से खेलते है। रवि बिश्नोई 2020 में U-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में आए थे।

रवि बिश्नोई जन्म और परिवार (Ravi Bishnoi Birth and Family

रवि बिश्नोई जन्म और परिवार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

5 दिसंबर 2000 को रवि बिश्नोई का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव बिरामी में हुआ था। रवि बिश्नोई एक माध्यम वर्गीय परिवार से आते है। उनके पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई एक टीचर है। जो हेड मास्टर के तौर पर कार्यरत हैं। इनके मां का नाम शिवरी बिश्नोई है। जो एक हाउस वाइफ है। रवि बिश्नोई के एक बड़े भाई अशोक बिश्नोई और दो बहने हैं। जिसका नाम अनीता और रिंकू बिश्नोई है। अपने सभी भाई – बहनों में रवि बिश्नोई सबसे छोटे है।

रवि बिश्नोई की शिक्षा (Education of Ravi Bishnoi)

रवि बिश्नोई ने अपनी शुरुआती शिक्षा जोधपुर के महावीर पब्लिक विद्यालय से प्राप्त किया है। रवि ने सिर्फ 10 वीं तक पढ़ें है। इन्हें पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट खेलना पसंद था इसलिए ये ज्यादा फोकस शिक्षा पर नहीं बल की क्रिकेट पर दिया रवि बिश्नोई ने अपने क्रिकेट की शुरुआत जोधपुर के स्पोर्ट्स स्पार्टनस क्रिकेट अकादमी के कोच प्रद्योत सिंह के मार्ग दर्शन में किया।

ये भी पढ़ें :Varun chakraeborty biography

ये भी पढ़ें :-Abhishek Sharma Biography

रवि बिश्नोई शुरुआती करियर (Ravi Bishnoi Early Career)

रवि बिश्नोई को बचपन से क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। और अपने बारे भाई के साथ क्रिकेट खेला करते थे। 2013 की बात है जब राजस्थान के जोधपुर में अच्छी  क्रिकेट की सुविधा नहीं थी। तब रवि बिश्नोई ने अपने कुछ पुराने दोस्तों के साथ मिलकर ”स्पार्टनस क्रिकेट अकादमी” नाम की अकादमी बनाई जिसमें ज्यादातर कम रवि बिश्नोई खुद ही करते थे। अकादमी को बनाने में 6 महीने लग गए। और बिश्नोई को चिंता भी था। की उनका यह प्रयास विफल न हो जाए। लेकिन उनका ये अकादमी आज के समय में महान युवा खिलाड़ी तैयार कर रही हैं।

रवि बिश्नोई ने अपने खुद की बनाई स्पार्टनस क्रिकेट अकादमी में खूब मेहनत किया। हर दिन रवि बिश्नोई अपने साइकल से अपने अकादमी जाते थे जो उनके घर से 18 km की दूरी पर है। रवि बिश्नोई अपनी शुरुआत तेज गेंदबाज के तौर पर किया था। लेकिन अपने कोच प्रद्योत सिंह के कहने पर स्पिन गेंदबाजी करनी शुरु की और एक अच्छे स्पिन गेंदबाजी बने। रवि बिश्नोई को कई बार रिजेक्ट किया गया। रवि बिश्नोई को राज्य स्तरीय U-16 में चुना गया लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

कहते है कभी कभी हारना भी इंसान को मजबूत और शक्ति साली बनाता है। 2018 में राज्य संध द्वारा आयोजि 5 मैच में 15 विकेट लिए। नेशनल बोर्ड के आयोजित टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए और 1 शतक लगाया। इतना कुछ करने के बाद भी U-19 टीम में नहीं चुने गए। ये सब देख कर रवि बिश्नोई काफी परेशान हो गए थे। ऐसी हालत देख कर उनके पिता क्रिकेट छोड़ कर पढाई करने को कहा। लेकिन रवि बिश्नोई के कोच ने उनके पिता को समझ कर एक और साल देने के लिए मना लिया। जिसके बाद रवि बिश्नोई काफी मेहनत किया अपने बॉलिंग में सुधार किया फिर वो दिन भी आया जिसका सालों से इंतजार कर रहे थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राजस्थान के लिए उन्हें टीम में चुना गया।

रवि बिश्नोई घरेलू क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi Domestic Cricket Career)

2018 फरबरी रवि बिश्नोई ने U-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  में  T20 में तमिलनाडु के खिलाफ अपना डेब्यू किया। राजस्थान के लिए 4 मैच में 4 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 2019 -2020 सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  में  2 ही मैच खेले और दो विकेट अपने नाम किया। इसके बाद उन्हें सितम्बर 2019 विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के लिस्ट A क्रिकेट की शुरुआत की। इसके बाद 2019 अक्टूबर में इंडिया ए टीम में देवघर  ट्रॉफी फिर रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया।रवि ने देवघर  ट्रॉफी में भारत टीम के लिए 1 मैच खेला था। और भारत सी के खिलाफ 8 ओवर में 63 रन देकर केवल 1 विकेट लिया। इसके बाद 2019 में बीसीसीआई वीनू माकर ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 7 मैच में 17 विकेट लिया। इस टूनामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इस प्रदर्शन ने इन्हें U-19 क्रिकेट वाल्ड कप 2020 में टीम में जगह दिला दिया। लेकिन U-19 वाल्ड कप 2020 में  भारत को बांग्लादेश के हाथों हर मिली। लेकिन रवि बिश्नोई 17 विकेट लिए और फाइनल मुकाबले में 4 विकेट लिए। 17 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बन गए थे।

रवि बिश्नोई अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi International T20 Cricket Career)

रवि बिश्नोई अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट करियर

रवि बिश्नोई 16 फरवरी 2022 को ईडन गार्डन कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 क्रिकेट में डेब्यू किया। और अपने पहले ही मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए दूसरे मैच में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं तीसरे मुकाबले में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। इस प्रदर्शन को देखते हुए 2022 के एशिया कप में रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया। लेकिन उन्हें एक ही मैच खेलने को मिला पाकिस्तान के खिलाफ जिसमे उन्होंने कप्तान बाबर का विकेट लिया था। 2023 में इन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया जहां इन्होंने 3 मैचों 5 विकेट अपने नाम किए। बंगलादेश के खिलाफ 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए थे और अपने नाम 50 विकेट किया था। 2025 में इंडिया इंग्लैड t20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने 5 विकेट लिया।

रवि बिश्नोई वनडे क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi ODI Cricket Career)

6 अक्टुबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे क्रिकेट डेब्यू किया था। अपने पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बैटर क्विंटन डिकॉक को आउट किया लेकिन 8 ओवर में 69 रन दे दिए जिसके बाद उन्हें ODI क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है।

रवि बिश्नोई IPL क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi IPL Cricket Career)

रवि बिश्नोई IPL क्रिकेट करियर
  • रवि बिश्नोई IPL में पहली बार 2020 में IPL नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपया में खरीदा था। 20 सितंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ डेब्यू किया था। इस पूरे सीजन में 14 मैच खेले और 12 विकेट लिया।
  • IPL 2021 में रवि बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिटेन किया इस सीजन में 9 मैच में 12 विकेट लिए।
  • आईपीएल सीजन 2022 मेगा ऑक्शन में रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जइंट्स ने 4 करोड़ में खरीद लिया इस सीजन में 14 मैच में 13 विकेट लिया।
  • IPL सीजन 2023 में लखनऊ सुपरजइंट्स ने रवि बिश्नोई को रिटेन किया इस सीजन में 15 मैच में 16 विकेट लिया।
  • IPL 2024 में लखनऊ सुपरजइंट्स ने रवि बिश्नोई को 4 करोड़ में रिटेन किया इस सीजन में 14 मैच खेले 10 विकेट अपने नाम किया।
  • रवि बिश्नोई IPL 2025 में लखनऊ सुपरजइंट्स ने रवि बिश्नोई को 11 करोड़ में रिटेन किया है।

रवि बिश्नोई की कुल संपत्ति ( Ravi Bishnoi Net worth)

रवि बिश्नोई को सैलरी के अलावा मैच फीस इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट मोटी कमाई करते हैं। और IPL से भी रवि बिश्नोई खूब पैसे बनाए है। रवि बिश्नोई की कुल संपत्ति 20 से 25 करोड़ की बताई जाती है।

रवि बिश्नोई  से जुड़ी  विवाद ( Ravi Bishnoi Controversy )

ICC  U – 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मैच में  टीम इंडिया के बंगलादेश से हरने के बाद भारत और बंगलादेस के खिलाड़ी के बीच मैदान में तीखी बहस हुआ था जिसमें रवि बिश्नोई भी शामिल थे जिस कारण आईसीसी ने प्रतिबंध लगाया था।

रवि बिश्नोई IPL अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू

  • रवि बिश्नोई 2020 IPL किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपया में खरीदा था। 20 सितंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ डेब्यू किया था।
  • टी 20 (T20) डेब्यू  16 फरवरी 2022 को ईडन गार्डन कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ  डेब्यू किया।
  • वनडे (ODI) 6 अक्टुबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे क्रिकेट डेब्यू किया था।

रवि बिश्नोई संक्षिप्त बायोग्राफी Ravi Bishnoi Brief Biography

नाम रवि बिश्नोई
जन्म तारीख  5 दिसंबर 2000
जन्म अस्थान गांव बिरामी जोधपुर राजस्थान
उम्र 25 वर्ष (2025 तक)
शिक्षा 10 वीं
पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई      
माता का नाम शिवरी बिश्नोई
भाई का नाम अशोक बिश्नोई
बहन का नाम अनीता और रिंकू बिश्नोई है।
राज्य राजस्थान
देश भारत
Ipl डेब्यू20 सितंबर 2020
T20 डेब्यू16 फरवरी 2022
ODI डेब्यू6 अक्टुबर 2022
धर्म हिन्दू

निष्कर्ष :-

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आप को Ravi Bishnoi biography Hindi सरल भाषा में आप सभी के साथ साझा किए है। आशा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो अपने परिवार दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को साझा करे। धन्यवाद आप सभी को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top