Priyansh Arya Net Worth

Priyansh Arya Net Worth : प्रियांश आर्य की जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में जानेंगे भारतीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी Priyansh Arya Net Worth 2025 की जानकारी और प्रियांश आर्य की जीवन परिचय, Priyansh Arya biography in Hindi जिसमें कई सारे जानकारी मिलेगी।

Priyansh Arya Net Worth
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत में क्रिकेट खेल की शुरुआत हुए लंबे समय हो चुका है। और इस दौरान भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़ कर एक धुरंधर खिलाड़ी देखने को मिला है, ना केवल अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट को अलग पहचान दिलाई है। आज भी कई नए खिलाड़ी आते रहते है और अपनी हुनर से सबको चौंकाते रहते है।आज के इस ब्लॉग में एक ऐसे ही उभरते युवा क्रिकेटर और बेहतरीन बल्लेबाज प्रियांश आर्य के बारे में जानेंगे जो छोटी उम्र में वो मुकाम हासिल किया जो हर क्रिकेटर का सपना होता है।

प्रियांश आर्य कौन हैं

प्रियांश आर्य भारत के युवा क्रिकेट खिलाड़ी है जो बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज है, और घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते है। IPL 2025 में पंजाब के लिए खेलते है।

Priyansh Arya biography

प्रियांश आर्य का जन्म 18 जनवरी 2001 को फतेहपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम पवन आर्य और माँ का नाम राधा बाला आर्य माता पिता दोनो दिल्ली के स्कूल में शिक्षक है। प्रियांश के कोच के नाम संजीव भारद्वाज है  ये वही कोच है जो गौतम गंभीर को क्रिकेट सिखाया था  क्रिकेट की शिक्षा लेते है।

नाम                      प्रियांश आर्य
जन्म तारीख18 जनवरी 2001
जन्म अस्थानफतेहपुर उत्तर प्रदेश
उम्र24 वर्ष 2025 तक
पिता का नामपवन आर्य
माता का नामराधा बाला आर्य
बैटिंगबाएं हाथ के बल्लेबाज
बॉलिंगदाएं हाथ से ऑफ ब्रेक
रोलओपनर बल्लेबाज
टीमदिल्ली, पंजाब किंग्स
कोचसंजीव भारद्वाज  
धर्महिंदू धर्म

प्रियांश आर्य शिक्षा

Priyansh Arya Education : अगर बात प्रियांश आर्य शिक्षा की करें तो इन्होंने शुरुआती पढ़ाई कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल अशोक बिहार दिल्ली से की इसके बाद स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज से कला में स्नातकोत्तर किया है।

ये भी पढ़ें –Kamindu Mendis Biography In Hindi – क्रिकेटर कामिन्दु मेंडिस जीवन परिचय

प्रियांश आर्य घरेलू क्रिकेट

Priyansh Arya Domestic cricket : प्रियांश आर्य ने घरेलू क्रिकेट में अपना करियर दिल्ली प्रीमियर लीग के द्वारा दमदार तरीके से किए थे जिसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिसके बाद आर्य को सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली टिम में जगह मिली।

प्रियांश आर्य आईपीएल क्रिकेट

Priyansh Arya IPL : आईपीएल 2025 में प्रियांश आर्य का बेस प्राइज 30 लाख था। लेकिन मेगा नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रूपये में खरीद लिया।

प्रियांश आर्य आईपीएल शतक

Priyansh Arya IPL 2025 में शतक लगाया जिसके बाद बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल 8 अप्रैल 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से प्रियांश ने 42 गेंदों में शतक जड़ दिए जिसमें 9 छक्के और 7 चौके लगाए टोटल 103 रन बनाए। यह IPL इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर था, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में शतक लगाया था।

प्रियांश आर्य की नेटवर्थ

Priyansh Arya Net Worth के बारे मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने अपने नेटवर्थ के बारे कहीं बात नहीं किया है। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया रिपोर्ट में $457000 Us डॉलर जो इंडियन रूपये में 4 करोड़ प्लस की है। इन्होंने IPL मैच से दौरान ब्रांडो का विज्ञापन मैच फीस और रियल एस्टेट में निवेश से ये पैसे बनाए है।

निष्कर्ष :-

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आप को भारत के उभरते सितारे युवा क्रिकेट खिलाड़ी की Priyansh Arya Net Worth 2025 प्रियांश आर्य की जीवन परिचय, Priyansh Arya biography in hindi को सरल भाषा में आप सभी के साथ साझा किए है। आशा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो अपने परिवार दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को साझा करे। धन्यवाद आप सभी को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top