Madhav Tiwari Biography in Hindi

Madhav Tiwari Biography in Hindi – Madhav Tiwari Net Worth : माधव तिवारी की जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में जानेंगे भारत के उभरते युवा क्रिकेट खिलाड़ी Madhav Tiwari Biography in Hindi और Madhav Tiwari Net Worth इनके फैमली से लेकर क्रिकेटर बनने की पूरी संघर्ष की जानकारी।

Madhav Tiwari Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत एक विशाल देश है जहां क्रिकेट को लोग बहुत पसंद करते हैं। भारत में क्रिकेट काफी लंबे समय से  खेला जाता है लेकिन पहले बड़े शहर के खिलाड़ी नजर आते थे लेकिन आज के समय में भारत के छोटे – छोटे गांव से खिलाड़ी आते है जो क्रिकेट में खूब सारा पैसा नाम शोहरत कमाता है और देश का नाम रौशन करता है खास कर जब से IPL की शुरुआत हुआ है तब से भारत के कोने कोने से नया खिलाड़ी आता है और अपना टैलेंट दिखाता है आज के आर्टिकल में एक ऐसे हीं खिलाड़ी के बारे में जानकारी देंगे जिसका नाम माधव तिवारी है।

माधव तिवारी की संक्षिप्त बायोडाटा

पूरा नाम (full Name)माधव तिवारी
उपनाम (Nickname)माधव
जन्म तारीख (Date of birth)28 सितंबर 2003 को
जन्म अस्थान (Place of Birth)मऊगंज मध्य प्रदेश भारत
उम्र (Age)22 वर्ष 2025 तक
शिक्षा (Education)स्नातक दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर
पेशा (profession)क्रिकेटर
IPL चयन (IPL Selection)2025 दिल्ली कैपिटल्स
भूमिका (Role)अलाउंडर
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ के माध्यम गति गेंदबाज
जाती (Caste)ब्राह्मण
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
पिता का नाम (Father Name)अवधेश तिवारी

माधव तिवारी जन्म और परिवार

Madhav Tiwari det of barth and family की बात करें तो माधव तिवारी का जन्म 28 सितंबर 2003 को मऊगंज मध्य प्रदेश भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम अवधेश तिवारी है। माधव के पिता ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी हैं यह एक प्रतिभाशाली युवा भारतीय खिलाड़ी है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज है और दाएं हाथों से माध्यम गति से गेंदबाजी करते हैं मध्य प्रदेश में अपनी बेहतरीन खेल के लिए जाने जाते हैं।

माधव ने 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनकी इसी क्रिकेट प्रेम और हुनर को पूर्व रणजी खिलाड़ी कुशल चौरी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें क्रिकेट मैदान तक ले गए माधव ने अमय ख़ुरसिया की क्रिकेट अकादमी से ट्रेनिंग लेना शुरू किया। जहां उन्होंने बल्लेबाज और गेंदबाजी ने करी मेहनत की ताकि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी बन सके।

माधव तिवारी की शिक्षा

Madhav Tiwari Education की बात करें तो माधव दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर से स्नातक की पढ़ाई की है। इनके स्कूल के स्पोर्ट्स मैनेजर सुमित रिचारिया और कोच कपिल सेडगे ने उन्हें क्रिकेट खेलने में काफी मदद की।

घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन

Madhav Tiwari Domestic Cricket Career की बात करें तो माधव ने स्थानीय मैचों में अपना हुनर दिखाया खास तौर पर मध्य प्रदेश में माधव इंदौर संभाग की U – 15 और U – 18 टीम के हिसा थे। अंडर – 18 में संभाग टीम के नेतृत्व करते हुए उन्होंने दोहरा शतक लगाया जिसके कारण टीम को जितने में अहम भूमिका निभाई थी। 21 वर्षीय माधव ने 2021 – 22 में अंडर -19 मप्र टिम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर डिविजन एमके भैया ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अपने देश से बाहर टी 20 टूनामेंट में हिस्सा लिया 6 मैच खेले जिसमें 72 रन बनाए उनका स्ट्राइक रेट 205.71 का रहा गेंदबाजी उन्होंने 3 विकेट चटकाए जिसके बाद उनका पहचान एक अलाउंड के रूप में बन गया।

आईपीएल क्रिकेट करियर

Madhav Tiwari IPL Debut and Career की बात करें तो लगातार अच्छा प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख रूपये देकर अपने टीम में शामिल किया जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स का प्रयास माना गया। लेकिन अभी तक माधव तिवारी को IPL में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन इनके प्रशंसक आस लगाए बैठे है।

ये भी पढ़ें : Digvesh Shinh Rathee Net Worth – क्रिकेटर दिग्वेश सिंह राठी जीवन परिचय

माधव तिवारी नेटवर्थ

Madhav Tiwari Net Worth की बात करें तो कहीं सटीक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार 50 लाख रूपये की है। इनकी कमाई की मुख्य सोर्स IPL और अन्य मैच फीस है।

निष्कर्ष :-

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आप को भारत के युवा क्रिकेट माधव तिवारी के बारे में सरल भाषा में आप सभी के साथ साझा किए है। आशा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो अपने परिवार दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को साझा करे। धन्यवाद आप सभी को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top