Amjad Khan

Amjad Khan – शोले के गबर अमजद खान – Biography

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में बात करने वाले है। Amjad Khan (अमजद खान) के बारे में। हिंदी सिनेमा के एक ऐसे खलनायक जिसका नाम लेकर मां अपने  बच्चे  को डरा कर सुलाती थी।

हिंदी सिनेमा में हमेशा से फिल्मों की कहानी में एक चीज कॉमन होती है। एक हीरो होगा जो हीरोइन से प्यार करेगा और विलेन हीरोइन को परेशान करेगा । जब तक हीरो से विलेन की पिटाई नहीं होती तब तक दर्शको को आनंद नहीं आता है। खूंखार विलेन का यह दौर आज से नहीं। बल्कि हिंदी फिल्मों में दशकों से चलता आ रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा ऐसा खलनायक हुआ जिसको दर्शको का खूब प्यार मिला। उन्होंने 55 फिल्मों में काम किया। उनको इस दुनियां से जाने के बाद आज तक हिंदी फिल्मों में कोई नहीं ले पाया। आज भी लोगो को उन खलनायक की याद आती है।

यहां से पचास पचास कोस दूर गाँव में  जब बच्चा रात को रोता है तो  मां कहती है बेटे सो जा सो जा नहीं तो  गबर आ जाएगा यह डायलोग तो आप सुने ही होंगे ।आज भी यह डायलोग लोगो के जुबान पे है। यही कारण है कि फिल्म शोले का खलनायक  गबर अमजद खान ( Amjad Khan ) के लाखो दीवाने है। ओर उनसे लोग आज भी बहुत प्यार करते है। तो चलिए  आज अभिनेता अमजद खान के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।

Amjad Khan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अमजद खान का जन्म और परिवार ( Amjad Khan det of barth and family)

एक्टर अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1940 को पेशावर पाकिस्तान  में हुआ था। पेशावर अब पाकिस्तान का हिस्सा हैं। 1947 को भारत – पाकिस्तान बंटवारे के बाद उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया। खलील पश्तून वंश के सुन्नी मुस्लिम परिवार में Amjad khan का जन्म हुआ। उनका पिता का नाम जयंत था जो एक अभिनेता थे।

अमजद खान की शिक्षा (Amjad Khan education)

एक्टर अमजद खान की पढ़ाई  बांद्रा के सेंट एंड्रयूज हाय स्कूल में हुई थी।  उन्होंने ऋषि दयाराम और सेठ हसराम नेशनल कॉलेज और सेठ वासीअमूल एसोमुल साइंस कॉलेज में पढ़ाई की ओर ग्रेजुएशन किया । जहां उन्होंने महासचिव पद भी संभाला। अपने कॉलेज के दिनो में अपने भाई इम्तियाज के साथ कॉलेज में प्रदर्शन किया।

अमजद खान की फिल्मी करियर (Amjad Khan’s film career)

अभिनेता अमजद खान के पिता जयंत फिल्म इंडस्ट्री के नमी ऐक्टर थे। अपने पिता के एक्टिंग स्किल से अमजद खान काफी प्रभावित थे। वे हमेशा कहते थे कि उन्हें कोई एक्टिंग क्लास की जरूरत नहीं थी। उनके पिता एक जाने माने एक्टर थे इसलिए उन्होंने एक्टिंग के सारे गुण अपने पिता से सीखे । अमजद खान को एक्टिंग के लिए उनके मां भी सपोर्ट करते थे। अमजद खान की पहली फिल्म 1951 में आई फिल्म का नाम था। नाजनीन जिसमे उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया। तब वो 11 साल के थे।फिर अगली फिल्म 17 साल की उम्र में की जिसका नाम था अब दिल्ली दूर नहीं ये फिल्म 1975 में आई थी। 60 के दशक में लव एंड गॉड में कम किया। फिर 1973 में हिंदुस्तान की कसम में दिखाई दिये छोटी रोल में लेकिन वो पहचान नहीं बन पाई।

ऐसे मिला गब्बर का रोल

जो पहचान कई सालों में नहीं बन पाई वो एक फिल्म ने बना दी। ये फिल्म भी इतिफाक से मिला था। गब्बर के रोल के लिए डैनी पहली पसंद थे। डायरेक्टर रमेश सिप्पी के लिए। लेकिन उस वक्त डैनी फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग कर रहे थे इसलिए उन्होंने गब्बर का रोल करने से मना कर दिया। फिर सलीम के सिफारिश पर गब्बर का रोल अमजद खान को मिला। लेकिन शोले की गब्बर अमजद खान को डायलॉग बोलने में काफी दिक्कत हुआ। जिसका मजाक भी काफी उड़ाया गया था। सभी कहते थे कि उनकी आवाज में दम नहीं है। और वो अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, और संजीव कुमारा को टकार क्या देंगे। लेकिन जब Sholay फिल्म रिलीज हुई तो अमजद खान इन सभी अभिनेता को टक्कर दिया बल्कि उनका डायलॉग हर किसी के जुबान पे था।

अमजद खान की लव स्टोरी वाइफ ( Amjad Khan love story wife)

Amjad Khan Love story wife

Amjad Khan की लव स्टोरी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। शेहला और अमजद खान परोसी हुआ करते थे। जब वो ग्रेजुएशन कर रहे थे। तब शेहला की उम्र 14 साल थी। कभी कभी शेहला और अमजद खान साथ में बैडमिंटन खेला करते थे। शेहला उन्हें भाई कह कर बुलाती थी। एक दिन अमजद खान शेहला के पास गए और बोले मुझे भाई मत बोला करो।

एक दिन जब शेहला  जब स्कूल से घर एकजा रही थी तभी अमजद खान शेहला  का नाम का मतलब पूछा। फिर खुद ही अमजद बताया नाम का अर्थ बताया जिसकी आंखे डार्क हो। फिर आगे कहा तुम जल्दी बारी हो जाओ हम तुमसे शादी करेंगे। बिना वक्त गवाए शेहला के घर शादी का प्रस्ताव भेजवा दिया  लेकिन शेहला के घर वालों ने शेहला की उम्र कम बता कर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद शेहला को आगे के पढ़ाई के लिए अलीगढ़ भेज दिया। इसके बाद शेहला और  अमजद खान चिट्ठी के जरिए बात करने लगे। लेकिन कुछ दिनों के बाद शेहला तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें मुंबई वापस बुला लिया गया। शेहला का एक सब्जेक्ट फर्शी था। जिसका क्लास अमजद खान से लिया करते थे। क्यू की अमजद खान फारसी के अच्छे जानकर थे। इसी दौरान ये दोनो और करीब आ गये। ये दोनो काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। फिर से शेहला के घर शादी का प्रस्ताव भेजा इस बार परिवार भी मान गया। शेहला और अमजद खान की शादी 1972 में हो गई।

एक्सीडेंट ने अमजद खान की करियर तबाह कर दिया था

फिल्म शोले की रिलीज के कुछ ही दिन हुऐ थे। अमजद खान एक बड़े हादसे का शिकार हो गए। फिल्म द ग्रेटगैमबरेल  फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका कार एक्सीडेंट हो गया जिसमे वो बुरी तरह से घायल हो गया। लेकिन कुछ दिनों बाद वह ठीक तो हो गए लेकिन दवा रिएक्शन कर दिया जिससे उनका मोटापा बढ़ता चला गया। हालत इतनी ज्यादा खराब हुई कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। एक इंटरव्यू में उन्होने कहा था कि अल्लाह ने सजा दी है। दरअसल वह शोले के रिलीज से पहले दुआ मांगी थी। की यदि ये फिल्म सफल हुआ तो फिल्म में काम करना बंद कर देंगे। वहीं जब फिल्म शोले सफल हुई तो फिल्मों में काम करते रहे इस लिए उन्हें ये सजा मिली।

अमजद खान की अधूरी  तमन्ना  

अमजद खान चाहते थे कि शोले में उनका काम उनके पिता जयंत देखे लेकीन किस्मत को कुछ और मंजूर था। शोले, 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थीं। इसे ढाई  महीने पहले 2 जून 1975 को उनके पिता जयंत का निधन हो गया। अमजद खान की यह तमन्ना हमेशा अधूरी ही रही।

एक्टिंग के साथ साथ अमजद खान ने डायरेक्शन  में भी किस्मत आजमा था

अमजद खान ने अपनी फिल्मी करियर में 55 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। विलेन के साथ उन्होंने कॉमेडी की फिल्में की थीं। इसके अलावा 1983 की फिल्म चोर पुलिस और 1985 की फिल्म अमीर आदमी करीब आदमी, का डायरेक्शन भी किया था।

51 साल की उम्र में अमजद खान इस दुनिया को छोड़ गए

अमजद खान की आखिरी फिल्म कलिंगा थी। 27 जुलाई 1992 को अमजद खान को शाम के वक्त हार्ट अटैक कुआं जिससे 51 साल की उम्र में बेमिसाल अभिनेता ने अपने चाहने वालो को छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ें:- Narendra Modi Biography Hindi – नरेन्द्र मोदी जीवन परिचय – Pm Modi

ये भी पढ़ें:- Actor Shakti Kapoor – Shakti Kapoor biography Hindi

अमजद खान के बच्चे

एक्टर अमजद खान के तीन बच्चे है। 2 बेटा और 1 बेटीबेटा का नाम शादाब खाना, अहलम खान और सीमाब खान है। अमजद खान हिन्दी सिनेमा के बरे नाम रहे। लेकिन लेकिन उनका बेटा कुछ खास नहीं कर पाए अपने पिता की तरह।

Amjad Khan Bache ( Amjad Khan family)

अमजद खान संक्षिप्त जीवन परिचय (Amjad Khan Brief Biography)

नाम                      अमजद खान
जन्म                      12 नवंबर 1940
जन्म अस्थान           पेशावर पाकिस्तान  
शिक्षा                     ग्रेजुएशन
उम्र                          51 साल में मृत्यु
पहली फिल्म           1951 में नाजनीन
आखिरी फिल्म          कलिंगा थी
पिता का नाम            जयंत खान
माता का नाम            ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम            शेहला खान
बेटे का नाम शादाब खाना, अहलम खान
बेटी का नाम सीमाब खान
धर्म                       सुन्नी मुस्लिम

निष्कर्ष :-

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आप को Amjad Khan पूरी जीवन परिचय सरल भाषा में आप सभी के साथ साझा किए है। आशा करते है कि आप सभी को अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो अपने परिवार दोस्तो के साथ इस ब्लॉग साझा करे। धन्यवाद आप सभी को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top